यूट्यूब सब्सक्राइब बटन ब्लॉग में कैसे लगाए आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट है और यूट्यूब चैनल है तो फिर आप के लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप यूट्यूब सब्सक्राइब बटन अपने ब्लॉग वेबसाइट में कैसे लगा सकते हैं आपकी यदि ब्लॉग वेबसाइट पर विजिटर ज्यादा आते हैं तो फिर आपको अपने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बटन ब्लॉग में जरूर लगाना चाहिए
आप यदि यूट्यूब सब्सक्राइब बटन ब्लॉग वेबसाइट में लगाते हैं तो आपके किसी विजिटर को आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना है तो वह आपके ब्लॉग वेबसाइट से ही कर सकता है.
यूट्यूब सब्सक्राइब बटन ब्लॉग वेबसाइट में लगाने से आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ सकते हैं क्योंकि आपके ब्लॉग वेबसाइट पर जो विजिटर आते हैं और मान लीजिए उन्हें आपके द्वार लिखे हुए आर्टिकल पसंद आते हैं तो फिर वो आपके यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो देखना पसंद करेंगे
आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे और आपको अब बता देते हैं कि आप यूट्यूब सब्सक्राइब बटन ब्लॉग वेबसाइट में कैसे लगा सकते हैं.
आपको यह भी पढ़ना चाइये
यूट्यूब सब्सक्राइब बटन ब्लॉग में कैसे लगाए
यूट्यूब सब्सक्राइब बटन ब्लॉग वेबसाइट में लगाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कीजिए
Step 1
सबसे पहले आपको यूट्यूब सब्सक्राइब बटन के जो HTML कोड हैं उन्हें कॉपी करना होगा.
Step 2
आपने यूट्यूब सब्सक्राइब बटन के कोड को कॉपी कर लिया है तो फिर आप blogger.com की साइट पर जाइए और वहां पर अपने ब्लॉग वेबसाइट में लॉगिन हो जाइए
1. Add A Gadget पर क्लिक कीजिए
2. अब आपको HTML/JavaScript पर क्लिक कीजिए
Step 3
अब आपके सामने एक Popup Window ओपन हो गई जिसमें आपको यूट्यूब सब्सक्राइब बटन के कोड को डालना है.
1. टाइटल में आप अपने हिसाब से इसे कुछ भी नाम दे सकते हैं.
2. जो आपने सब्सक्राइब बटन के कोड कॉपी किए हैं उन्हें अब यहां पर पेस्ट कर दीजिए
3. अब आपको सेव की बटन पर क्लिक करना है.
दोस्तों अब आपके ब्लॉग वेबसाइट पर यूट्यूब सब्सक्राइब बटन साइड बार में ऐड हो चुका है यदि आपके किसी विजिटर को आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तो वह ब्लॉग वेबसाइट से भी कर सकता है.
आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद
Nice sir
hi,
bhaut aachi jankari di he sir aapne thanks…
Bahut helpful jankari apne share kiya hai.