लाइफ इन्शुअरन्स क्या है जीवन बीमा की पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है और आज की पोस्ट में हमने इसी टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है.
आपको यह भी पढ़ना चाइये
लाइफ इन्शुअरन्स क्या है
जीवन बिमा Life Insurance नाम हो जाने से जीवन का बिमा नहीं होता जब कोई कंपनी किसी व्यक्ति का बिमा करती है तो यह नहीं होता की उसे कुछ हो जाये तो उस में फिर से जान दाल दी जाएगी.
दुनिया की कोई कंपनी किसी के जीवन का बिमा नहीं कर सकती है जीवन बिमा केवल व्यक्ति की मुत्यु की अवस्था में उसकी आय से होने वाली हानी से परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है.
जीवन बिमा एक लिखित करार है जो किसी व्यक्ति एवं बीमाप्रदान के बिच में किया जाता है इस करार में बीमाप्रदाता, बीमादारी की मुत्यु या कोई दुर्घटना होने पर बिमा राशि देने का वादा किया जाता है.
इस वादे के बदले बीमादारी व्यक्ति को एक निरदारित राशि किसी निरदारित समयान्तराल पर किसी निरदारित अवधि तक देते रहने के लिए सहमत होता है. जीवन बिमा की पॉलिशी लोग खासकर अपने परिवार के लिए छोड़ जाते है.
क्योकि जीवन का कोई भरोसा नहीं इसलिए ज्यादातर लोग इस Policy को अपनाते है ताकि उनके जाने के बाद उनके परिवार को कुछ हद तक पैसा के मामले में मदद मिले जीवन बिमा में बिमा कितना होना चाहिये यह हर व्यक्ति के अपने हालात पर निरबर करता है.
आप चाहते है की आपका परिवार किसी भी अनहोनी की अवस्था में रहन सहन को हमेसा के लिये कायम रखे तो आप गिन कर देखिये आपको कितने बिमा की आवश्यकता है.
आपको हमने इस पोस्ट में जीवन बीमा के बारे में बताने का प्रयास किया है यदि हमारे से कोई जानकारी यहां पर छूट गई है तो आप उसके बारे में हमें बता सकते हैं.