डोमेन नाम को बिना www के कैसे सेट करे आपने ब्लॉग वेबसाइट बनाई है तो फिर आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है आज की इस पोस्ट में आपको डोमेन नाम को बिना www के सेट करके दिखाने वाले हैं और वह भी ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉगर प्लेटफॉर्म एक अच्छा फ्री वेबसाइट बनाने के लिए है यहां पर डोमेन नाम को भी ऐड कर सकते हैं.
किसी भी वेबसाइट का जो लिंक होता है कुछ इस प्रकार होता है जैसे कि हमारी वेबसाइट का लिंक है www.hindimeseva.com लेकिन इस वेबसाइट को बिना www के किसी ब्राउज़र में ओपन करना हैं तो फिर आपको अपने वेबसाइट पर कुछ सेटिंग करनी होगी.
मान लीजिए कोई मेरी वेबसाइट को ही सिर्फ इतना ही डालता है ब्राउज़र में की hindimeseva.com और उसके सामने वेबसाइट ओपन हो जाए तो इससे आपके विजिटर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और सीओ के हिसाब से भी यह अच्छा रहता है.
अब हम आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे और आपको ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बताने जा रहे हैं कि आप अपने डोमेन नाम को बिना www के कैसे सेट कर सकते हैं.
डोमेन नाम को बिना www के कैसे सेट करे
ब्लॉगर पर डोमेन नाम को बिना www के सेट करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कीजिए
Step 1
सबसे पहले आपको blogger.com साइट पर जाना है और अपने ब्लॉग वेबसाइट के अकाउंट में लॉगिन हो जाना है.
Step 2
Very good and informative article
Thanks for sharing
Nice dilip very usefulness post for every blogger