140 करैक्टर से लबा ट्वीट्स करने का आसान तरीका आपने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है तो फिर आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं.
ट्विटर काफी तेजी से अब आगे बढ़ रहा है और अब काफी युवा वर्ग भी ट्विटर के साथ जुड़ रहा है टि्वटर दुनिया में टॉप की वेबसाइटों में शामिल है.
आपने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है तो फिर आपको यह जानने की बड़ी इच्छा होगी कि 140 शब्द से लंबा ट्वीट टि्वटर पर कैसे कर सकते हैं.
अब आपका हम ज्यादा समय नहीं लेना चाहते हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आप ट्विटर पर 140 शब्द से लंबा ट्वीट कैसे कर सकते हैं.
आपको यह भी पढ़ना चाइये
140 करैक्टर से लबा ट्वीट्स करने का आसान तरीका
ट्विटर पर 140 शब्द से लंबा ट्वीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कीजिए
Step 1
सबसे पहले आपको http://www.talltweets.com साइट पर जाना है जैसे ही आप इस साइट को ओपन करेंगे तो आपको ट्विटर पर लॉगइन करने को कहा जाएगा
ट्विटर अकाउंट में शाइनिंग होने के लिए आपको एक बटन दिखाई दे रहा है जैसा कि आप तस्वीर में भी देख सकते हैं बस आपको इसी बटन पर क्लिक करना है.
Step 2
अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने ट्विटर अकाउंट का यूजर नाम और पासवर्ड डालना है.
- अपना यूजर नाम डालें
- टि्वटर अकाउंट के पासवर्ड डालें
- अब आपको लास्ट में Authorize App की बटन पर क्लिक करना है.
Step 3
अब आप जैसे ही ट्विटर अकाउंट में लॉगइन करेंगे तो आप वापस talltweets साइट पर आ जाएंगे अब आप यहां से 140 शब्द से लंबा ट्वीट कर सकते हैं.
- टि्वटर पर 140 शब्द से लंबा ट्वीट करने के लिए यहां पर आप टाइप कर सकते हैं.
- आपको ट्वीट किस प्रकार का करना है उसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं.
- अब आपको लास्ट में Tweet की बटन पर क्लिक कर देना है.
आप talltweets वेबसाइट की मदद से ट्विटर पर 140 शब्द से लंबा ट्वीट कर सकते हैं.
आपको हमारे द्वारा लिखी गई कोई बात समझ में ना आई हो तो आप उस बारे में कमेंट कर सकते हैं और आप हमारे टि्वटर अकाउंट के साथ भी जुड़ सकते हैं.